उरई, अक्टूबर 27 -- आटा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्राम अजनारा में बीती 23 अक्टूबर को घर में घुसकर युवक के साथ गाँव के ही दबंगो द्वारा तमंचे के बल पर मारपीट की गई। जिसके बाद उसको घसीटकर बाहर निकाला और लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। पीड़ित ने दस हजार रुपये छिनने का भी आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बीती गुरुवार को आटा थाना क्षेत्र के ग्राम अजनारा निवासी राधेश्याम सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि करीब सुबह अपने घर पर था। तभी गांव के दबंग कृष्णा , शीलारानी, रामेश्वर निवासी अजनारा, सागर निवासी ग्राम पनयारा, राजा निवासी काशीराम कालौनी उरई, पूप्पू व बौरा निवासी व थाना करारा, जिला हमीरपुर, व दो व्यक्ति अज्ञात लाठी एवं तमंचा से लेकर अचानक घर के अंदर घुस गए। जिसके बाद ...