अमरोहा, नवम्बर 27 -- गजरौला, संवाददाता। घर से टहलने के लिए निकली किशोरी का कार सवार युवक तमंचे के बल पर अपहरण करके ले गए। घटना की जानकारी पर परिजनों ने किशोरी की काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी दूसरे गांव में स्थित अपनी रिश्तेदारी में मामा की बेटी की शादी में आई थी। मंगलवार सुबह अपने भाई के साथ किशोरी टहलने के लिए गई थी। इस बीच उसके ही गांव के निवासी चार-पांच कार सवार युवक आए और किशोरी के भाई को तमंचा दिखाकर किशोरी का अपहरण कर फरार हो गए। किशोरी के भाई ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। सभी ने किशोरी की काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने ब...