संभल, फरवरी 22 -- नखासा थाना क्षेत्र में महिला को उसका देवर व अमरोहा जिले का युवक कार में बैठाकर ले गए। सैदनगली के पास बाग में ले जाकर कार में ही दोनों ने तमंचे के बल पर गैंगरेप किया। घटना के बारे में परिजनों को बताने पर धमकाया। पीड़िता ने ऐंचोड़ा कंबोह थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कराई है। घटनास्थल नखासा क्षेत्र का होने पर शुक्रवार को नखासा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और आरोपियों की तलाश में जुटी गई। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी दो जनवरी को संभल-हसनपुर मार्ग पर किसी काम से देहपा अड्डे पर खड़ी थी। इसी दौरान उसका देवर और अमरोहा जिले में सैदनगली क्षेत्र का युवक कार लेकर पहुंचे और महिला को कार में बैठा लिया। उसके बाद दोनों उसे हसनपुर मार्ग पर सैदनगली के पास बाग में ले गए। वहां ले जाकर दोनों ने तमंचे के बल पर गैंगरेप किया। आरोपियों ने घटना के बारे...