मुजफ्फर नगर, मई 25 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में आरोपी ने घर में घुसकर महिला से तमंचे के बल पर आतंकित करते हुए दुष्कर्म किया। आरोपी ने किसी को बताने पर महिला को उसके पति व बेटे को जान से मारने की धमकी। पीड़िता अपने पति के साथ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने जा रहे थे तो आरोपी ने उसके पति पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में उसकी एक आंख खराब हो गयी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का पति व बेटा जंगल में घास लेने गया हुआ था। आरोप है कि आरोपी मुकेश निवासी सोहंजनी जाटान उसके घर में घुस आया और तमंचे के बल पर आतंकित करते हुए उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर आरोपी ने महिला को उसके पति व बेटे को मारने की धमकी दी। खेत से लौटे पति को महिला ने घटना की जानकारी दी। आरोप है कि महिला व उसका पति था...