मेरठ, मई 30 -- मेरठ। टीपीनगर के मलियाना शैखान चौक में पति के अवैध संबंधों का विरोध करने और दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने तमंचे के जोर पर विवाहिता का सिर मुंडवा दिया और तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया। पुलिस से शिकायत के बाद भी पीड़िता एक से दूसरे थाने पर चक्कर काट रही है। गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पर शिकायत पत्र देने के बाद पुलिस हरकत में आई। सीओ कोतवाली को जांच के आदेश दिए गए हैं। मलियाना शैखान चौक निवासी महिला का निकाह करीब 15 साल पहले लिसाड़ी गेट के श्यामनगर निवासी युवक से हुआ था। दोनों को तीन बेटियां हैं। महिल गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची और पति पर गंभीर आरोप लगाए। उसने आरोप लगाया कि पति के दूसरी महिलाओं से अवैध संबंध हैं। जब वह विरोध करती है को उसके साथ मारपीट की जाती है। इतना ही नहीं उस पर मायके से बार-बार रुपये लाने के लि...