लखनऊ, जुलाई 14 -- तालकटोरा में क्रिकेट खेल कर लौट रहे दो दोस्तों को दबंगों ने रोक कर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। दोनों ने जान बचाकर भागने की कोशिश की तो तमंचे की बच मारकर सिर फोड़ दिया। इसके बाद मुंह में तमंचे की नाल डालकर गोली मार देने की धमकी देने लगे। आसपास के लोगों को आता देख आरोपित धमकाते हुए भाग निकले। पारा के जलालपुर निवासी अभीजीत सिंह के मुताबिक गुरुवार को वह दोस्त प्रदीप के साथ क्रिकेट खेलकर तालकटोरा स्थित कर्बला के पास से घर लौट रहे थे। वह यूनियन बैंक के पास पहुंचे तभी राजाजीपुरम निवासी अंश श्रीवास्तव, ईशू श्रीवास्तव व दीपू श्रीवास्तव ने एक दर्जन साथियों के साथ उन्हें रोक लिया। गालियां देते हुए आरोपितों ने उनपर लाठी- डंडे से हमला कर दिया। वह दोनों जान बचाकर भागने लगे तो आरोपितों ने अभीजीत को दौड़ाकर पकड़ लिया। तमंचे की बट से वारक...