कन्नौज, मई 7 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की रहने वाली महिला ने बताया कि गांव का एक दबंग देर रात अचानक दरवाजा तोड़कर उसके घर में घुस आया। उसने उसे चारपाई पर ही दबोच कर सीने पर तमंचा लगाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि रात करीब 10 बजे गांव के ही एक दबंग ने उसके घर के दरवाजे को तोड़ दिया और अंदर घुस आया। उस। समय वह चारपाई पर ही लेटी थी। दबंग ने उसे चारपाई पर ही दबोच लिया। जब उसने विरोध किया तो उसने उसके सीने पर तमंचा लगा दिया और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता दबंग की हरकतों से भयभीत और डरी हुई है। पीड़िता ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी के खिलाफ क...