हापुड़, जून 13 -- कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा के पास गाड़ी सवार बदमाशों ने कंपनी के सहायक प्रबंधक से 73 हजार रुपये लूट लिए । बाद में गुलावठी रोड स्थित एक फॉर्म हाउस के बाहर फेंककर फरार हो गए। गांव अठसैनी निवासी योगेंद्र कुमार ने बताया कि वो एजी म्यूलर टैक्निक प्राली कंपनी में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। सोमवार की रात को घर जाने के लिए वह सवारी की गाड़ी में बैठ गए थे। गाड़ी में बैठे बदमाशों ने दूसरी सवारी के साथ मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट कर मुंह से उनकी उंगली को चबा लिया ओर तमंचे की नोक पर कर्मचारियों को देने वाले 54 हजार रुपये बैग में से छीन लिए थे। पीड़ित ने बताया कि बदमाश बंधक बनाकर क्षेत्र में घूमते रहे। इसके बाद बदमाशों ने एटीएम छीनकर बुलंदशहर रोड स्थित पुरानी चुंगी ...