अमरोहा, मार्च 19 -- नौगावां सादात थाना क्षेत्र में अपरौला अड्डे बाइक लेकर पहुंचे युवक से तमंचे का ट्रिगर दब गया। गोली चलने से उसका हाथ जख्मी हो गया। इतना ही नहीं दो उंगलियां भी हाथ से अलग होकर जमीन पर गिर गई। गनीमत रही कि किसी अन्य व्यक्ति को गोली नहीं लगी। बाद में युवक बाइक स्टार्ट कर फरार हो गया। घटना एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। मंगलवार दोपहर करीब दो बजे अड्डे पर रोजाना की तरह लोगों की चहल-पहल थी। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक वहां पहुंचता है। काले रंग का कुर्ता पायजामा पहने युवक ने अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी कर दी। बाइक से उतर कर वह पास में ही स्थित एक दुकान की तरफ तीन चार कदम आगे बढ़ा और अचानक उसने अपनी अंटी से तमंचा नि...