बरेली, जून 15 -- बहेड़ी। पुलिस ने मांस का अवैध कारोबार करने वाले को तमंचे, कारतूस और बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर ने बताया कि नगर मोहल्ला शेखूपुर निवासी अलीम पुत्र लईक को सिमरा गांव के पास एक तमंचे, कारतूस और बाइक के साथ गिरफ्तार किया। अलीम अवैध रूप से मांस बचने का काम करता है। वर्तमान में वह उत्तराखण्ड के किच्छा में जनता पब्लिक स्कूल के पास पुलिस ने उसके पास से मिली बाइक को सीज कर दिया है। पुलिस के अनुसार उस पर पशु क्रूरता के चार और गोवंशीय पशुओं का वध करने के दो औऱ आर्म्स एक्ट का एक मुकदमे सहित कुल 6 मुकदमे दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...