कानपुर, जनवरी 15 -- चकेरी। चकेरी पुलिस ने महाराजपुर पुलिस द्वारा किए गए जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है। आरोपित को पुलिस ने जेल भेज दिया है। चकेरी थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि बीते बुधवार की देर रात को सूचना के आधार पर सनिगवां स्थित केस्को तिराहे से एक युवक को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम महाराजपुर के गौरिहा गांव निवासी नीरज यादव बताया। आरोपित के पास से एक तमंचा और कारतूस मिला। पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह शौक के लिए कट्टा लगाकर घूमता है। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि आरोपित नीरज एक शातिर अपराधी है। जिसके खिलाफ महाराजपुर और चकेरी थाने में चोरी, मारपीट, धमकाने समेत अन्य मामले में दर्ज हैं। आरोपित को महाराजपुर पुलिस ने बीते दिसंबर म...