बागपत, नवम्बर 9 -- यूपी के बागपत में दो युवकों ने जमकर कत्लेआम मचाया। तमंचा हाथ में आते ही बाइक सवार युवक हैवान बन गए। तीन घंटे में चार अलग-अलग स्थानों पर उन्होंने वकील के चचेरे भाई समेत एक इंजीनयर व नौकरीपेशा युवक को गोली मार दी। इनमें से इंजीनियर और नौकरीपेशा युवक ने जहां मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं वकील के चचेरे भाई और सहारनुपर निवासी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंजीनियर की हत्या के बाद उसकी कार लूटकर भागे दोनों हत्यारोपियों को पुलिस ने रविवार देरशाम मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पैर में गोली लगी है। वहीं, एक पुलिस कर्मी गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस ने हत्यारोपियों की निशानदेही पर लूटी गई कार भी बरामद कर ली है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने हाल ही में तमंचे खरीदे तो और उनकी टेस्टिंग और टशन में सभी घटनाओं को...