कौशाम्बी, मई 1 -- सैनी थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर कछुआ गांव निवासी कल्लू पुत्र स्व. शिवसागर ने बताया कि गांव के बाहर आम की बाग में उसने मकान बनवा रखा है। बुधवार की रात इसी मकान में सो रहा था। आरोप है कि मध्य रात्रि के करीब गांव का एक युवक अपने तीन अन्य साथियों के साथ पहुंचा और कनपटी पर तमंचा सटाकर घर में रखा 15 हजार रुपया नकद, कपड़ों से भरा बैग, बर्तन, मोबाइल फोन आदि उठा ले गया। कहीं भी शिकायत करने पर उसने जान से मार डालने की धमकी दी। गृहस्वामी की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...