फतेहपुर, जुलाई 11 -- खखरेरु। थाना क्षेत्र के कनपुरवा पावर हाउस के पीछे नहर पुलिया के पास बुधवार देर शाम बदमाशों ने बाइक सवार डेयरी व्यवसाई को तमंचे के बल पर लूट लिया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। थाना क्षेत्र के सोथरापुर गांव निवासी डेयरी व्यवसायी राघवेंद्र उर्फ राजा सिंह खागा के विजय नगर मोहल्ले में डेयरी का संचालन करते हैं। व्यवसायी से हथियारबंद बदमाशों ने नहर पुलिया के पास रास्ता रोककर पहले मारपीट की, फिर मोबाइल, बाइक और यूपीआई पासवर्ड लेकर खाते से 73 हजार 800 रुपये ट्रांसफर कर फरार हो गए। पीड़ित राघवेंद्र सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ दिनों से अमन नाम का युवक मोबाइल पर लगातार बात कर मिलने का दबाव बना रहा था। बुधवार को भी उसने मिलने के लिए गांव बुलाया। रात करीब साढ़े आठ बजे जब वह नहर पुलिया के पास पहुंचा तो ...