बदायूं, दिसम्बर 4 -- बिनावर, संवाददाता। तमंचा लेकर घर में घुसे एक युवक को परिजनों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है। बिनावर क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर निवासी आशे अली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार रात परिवार का ही युवक तौफीक किसी अनहोनी की नीयत से छत के सहारे उनके घर में घुस आया। उसी समय उनकी पत्नी नाजिश की नजर उस पर पड़ गई। शोर मचाने पर दोनों ने मिलकर उसे मौके पर ही पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पीड़ित ने बताया कि घर में जल रही लाइट की वजह से युवक की पहचान आसानी से हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी तौफीक को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से नाजायज तमंचा भी बरामद हुआ। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि युवक के...