उन्नाव, अगस्त 20 -- बीघापुर। थाना पुलिस ने बुधवार को अकवाबाद गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर को तमंचा के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। पकड़े गए आरोपित के विरुद्ध बीघापुर थाने में दस मुकदमें दर्ज हैं। थानाध्यक्ष राजपाल ने बताया कि मंगलवार सुबह संदिग्ध हालत में घूम रहे अकवाबाद निवासी सरवन पुत्र रामकिशुन को पुलिस रोककर पूछताछ की। जामा तलाशी में उसके बाद एक 312 बोर का देशी तमंचा व दो कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार किए गए आरोपित के विरुद्ध आयुध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...