प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 17 -- गड़वारा। अंतू के सराय महिमा गांव में रविवार शाम साथ बैठे दोस्तों के बीच विवाद हो गया। एक युवक ने तमंचा लेकर दौड़ाया। बाद में लोगों के पहुंचने पर वह भाग निकला। हालांकि तमंचे के साथ उसका वीडियो वायरल हो गया। सूचना पर पहुंचे एसओ आनंदपाल सिंह भदौरिया, एसआई सुरेश यादव ने घटना की छानबीन की। आरोपी की पहचान अंतू के ही पूरे तिलविक्रम गांव निवासी अंकित मिश्र उर्फ डेविड के रूप में हुई। पुलिस ने उसे सोमवार सुबह अंतू रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर तमंचा बरामद कर लिया। बाद में उसका चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...