मेरठ, जुलाई 29 -- परतापुर क्षेत्र के ब्रजविहार कॉलोनी में तमंचा लेकर घूम रहे युवक को देख हड़कंप मच गया। सोमवार को परतापुर थाने पहुंचे महरौली गांव प्रधान पुनीत ने पुलिस को बताया कि रविवार रात ब्रजविहार कालोनी में बाइक सवार तीन युवक गली में घूम रहे थे। इनमें से एक युवक अपने हाथों में तमंचा लिए था। पुलिस ने सीसीटीवी चेक की तो युवक लगभग एक घंटे से अधिक समय तक तमंचा लेकर घूमता रहा। ग्राम प्रधान ने गेट खोलकर उसे आवाज दी तो युवक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...