बुलंदशहर, अक्टूबर 13 -- थाना क्षेत्र के युवक का हाथ में तमंचा लेकर खुद को आतंकवादी बताते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वीडियो में युवक ने हाथ में तमंचा ले रखा है और उस पर डायलॉग चल रहा है कि अगर तुम बदमाश हो तो क्या हुआ हम भी वो हैं जिसे जमाना आतंकवादी कहता है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि युवक नरसेना थाना क्षेत्र के यूनिसपुर का निवासी है। इस संबंध में थाना प्रभारी रितेश कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी फिलहाल दिल्ली में रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...