हरदोई, जून 16 -- सांडी। भाई द्वारा तमंचा लहराने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित संग दूसरे युवक को पकड़ लिया। उससे तमंचा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शान्तिभंग में कारवाई की । सोमवार को पीआरवी पुलिस को गांव संगैचामऊ निवासी युवक ने कॉल कर बताया उसका भाई अमरपाल गांव में तमंचा लहराते हुए घूम रहा है। इस पर पीआरवी पुलिस की ओर से थाने पर सूचना दी गई। बताया जाता है कि सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने अमरपाल से जानकारी की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गांव निवासी जदुवीर के घर पर छापा मारा। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ के बाद जदुवीर से तमंचा बरामद कर लिया और थाने ले आई। एसओ केके यादव ने बताया कि जदुबीर के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जबकि अमरपाल के खिलाफ शान्तिभंग में कारवाही करते हुए दोनों को हिरासत में लिया ...