फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 19 -- नवाबगंज। वीरपुर गांव में एक युवक द्वारा तमंचा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। जिससे लोगों मे भय व्याप्त हो गया। लोगों द्वारा पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर युवक की तलाश शुरू कर दी। उपनिरीक्षक हेमंत कुमार कांस्टेबल किरन कुमार, अनिल कुमार, जयकिशोर के साथ मुखबिर की सूचना पर वीरपुर के पास चौराहे पर पहुंचे। पुलिस को देख युवक भागने लगा। पुलिस ने युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया। जामातलाशी में पुलिस को उसके पास से एक 315 की अधिया व 315 बोर के जिंदा दो कारतूस बरामद किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...