शाहजहांपुर, मई 5 -- रोजा। विगत दिनों एक नाबालिग के पेट में तमंचे से गोली लगने के मामले में पुलिस ने रविवार को तमंचा बरामद को एक नाबालिग को किशोर न्यायालय में पेश किया। शुक्रवार की शाम एक बहदुरापुर गांव के पास तमंचा देखते समय एक नाबालिग से गोली चल गईं। वह गोली उसके नाबालिग मौसेरे भाई के पेट में लग गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उस समय दोनों ने परिवार को कुछ नहीं बताया। परिवार वाले उसे जिला अस्पताल ले गए। हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। वही अस्पताल से रोजा पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने फौरन ही जांच पड़ताल शुरू कर दी। रविवार को पुलिस तमंचा बरामद कर नाबालिग को किशोर न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...