बुलंदशहर, नवम्बर 24 -- एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने तमंचा बरामद की के मामले में वीडियो शूट को लेकर लापरवाही बरतने पर नवदुर्गा चौकी प्रभारी मनीष कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही सात अन्य पुलिसकर्मियों को भी अलग-अलग मामलों में शिकायतों के चलते लाइन हाजिर किया गया है। सोमवार को एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि शनिवार को नवदुर्गा मंदिर चौकी प्रभारी मनीष कुमार द्वारा एक युवक से तमंचा एवं कारतूस बरामद करने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था। वीडियो बनाने के मामले में लापरवाही को लेकर नवदुर्गा मंदिर चौकी प्रभारी मनीष कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसएसपी ने बताया कि इसके अलावा विभिन्न शिकायतों के चलते अलग अलग स्थानों पर तैनात कांस्टेबल अंकुर कुमार, कपिल कुमार, रवि सैनी, संदीप कुमार, सुरेश प्रभाकर, श्मायू सिंह और प्रवेश बैंसला क...