बिजनौर, अप्रैल 19 -- नगीना अदालत के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनुपम सिंह ने अवैध असल्हा फैक्ट्री के संचालक नसीम को दोषी पाते हुए सात साल के कठोर कारावास की सजा का फैसला सुनाया। अदालत ने दोषी नसीम पर दस हजार रुपए का अर्थदंड लगाया। एडीजीसी पंकज चौहान ने बताया कि 13 दिसंबर 2021 को थाना नगीना देहात के सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार और श्रीपाल सिंह छह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ जब गश्त करते हुए जोगरम्मपुरी चौराहे पर पहुंचे तो मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भदौरा की ओर जाने वाले रास्ते के पास दरगाह के पीछे निर्माणाधीन नई कॉलोनी में बने एक कमरे में एक व्यक्ति अवैध तमंचे बना रहा है। पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके उस मकान को घेरकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए मौजूद व्यक्ति को पकड़ लिया। वह व्यक्ति लोहे की पत्तियों की ठोका- पीटी कर तमंचे बना रहा था। पूछने पर उसने...