उरई, दिसम्बर 6 -- कोंच। कोतवाली पुलिस ने शनिवार को तीन अन्तर्जनपदीय वाहन चोरों को तमंचा और नगदी सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों से लग्जरी कार के साथ चुराया गया अन्य सामान और असलाहे बरामद हुए हैं। पुलिस उपनिरीक्षक दिलीप कुमार मिश्र चोर पकड़ो अभियान के तहत क्षेत्र में गश्त पर थे। एट रोड ग्राम अंडा के नजदीक स्थित पेट्रोल पंप से गुजर रहे थे तभी मुखबिर ने सूचना दी कि जो कार जुलाई में कंजड़ बाबा के पास से चोरी हुई थी वह चोर ग्राम अंडा से पहले पेट्रोल पंप के पास सीमेंट बाउंड्री की आड़ में चोरी की योजना बना रहे हैं। उपनिरीक्षक दिलीप कुमार ने उपनिरीक्षक शिव नारायण को इसकी सूचना दी। उपनिरीक्षक ने बताए स्थान से चोरों को घेर कर पकड़ लिया। चोर ने अपना नाम नफीस उर्फ शंकर निवासी खानपुर जिला औरैया बताया, जिससे एक अदद देशी तमंचा 315 बोर एक जिंदा कार...