जौनपुर, जून 21 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। जलालपुर थाना क्षेत्र के मनहन गांव में शुक्रवार की रात एक वक्रांगी केंद्र संचालक को तमंचा सटाकर 50 हजार रुपये नकदी, मोबाइल लूट की घटना हुई है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज, आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध बताया। गहनता से जांच की जा रही है। मनहन गांव निवासी दीपचंद मौर्या क्षेत्र के ही पुरेव बाजार में वक्रांगी केंद्र तथा कपड़े की दुकान चलाता है। दीपचंद का आरोप है कि वह जब दुकान बंद करके रात करीब आठ बजे घर जा रहा था। घर के करीब एक किमी पहले था तभी एक सफेद रंग की बाइक से तीन युवक आए। दीपचंद को रोके और असलहा सटाकर ले लिए। बैग में 50 हजार रुपये नकद, दो मोबाइल व क्रेडिट कार्ड आदि था। लूट के आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद इजरी की तरफ भाग गए। घटना के बाद पीड़ित ने थाने जाकर तह...