गाजीपुर, जनवरी 8 -- दुल्लहपुर। अतरौला गांव में बुधवार देर शाम एक महिला ने पुराने विवाद में मडरिया गांव निवासी युवक पर तमंचा दिखाकर मोटर स्टार्टर ले जाने तथा मड़ई में आग लगाने के आरोप लगाया। महिला ने युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी। अतरौला निवासी कौशिल्या देवी ने बताया कि गांव का एक युवक तमंचा कनपटी पर सटाकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद महिला के साथ मारपीट करते हुए उसे मड़ई के अंदर धक्का दे दिया गया। आरोपियों ने ट्यूबवेल से मोटर और स्टार्टर खोल ले गए तथा मड़ई फूंक दिया। एसओ कमलेश कुमार ने बताया कि नायब दारोगा इंद्रदेव सिंह को मौके पर भेजा गया था। दो दिन पूर्व दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। आरोपी युवक से पूछताछ में कहा कि विवाद के बाद महिला मुझे फंसाने के लिए झूठा आरोप लगा रही है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। मामला सही ...