रुडकी, अक्टूबर 10 -- थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा गांव के ही दो सगे भाइयों पर गाली गलौच कर तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने क आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के गांव नगला कुबड़ा निवासी असजद ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 19 सितंबर को ग्राम नजूलपुर पनियाली निवासी प्रधान सदाकत हुसैन बाइक लेकर उसके घर के पास से गुजर रहे थे। उसी समय गांव का ही फुरकान भी वहां से निकला तो ग्राम प्रधान व फुरकान के बीच किसी बात को लेकर गाली गलौच व मारपीट हो गई। उक्त घटना उसके घर के दरवाजे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सदाकत द्वारा थाने में शिकायत करने पर पुलिस उसके घर आई तथा सीसीटीवी में कैद उक्त घटना की जानकारी ली। इसी बात को लेकर 6 अक्तूबर को फुरकान व उसका भाई शहबाज उसके घर आए तथा उसक...