हापुड़, अक्टूबर 12 -- देहात थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर और खड़खड़ी निवासी दो युवकों के साथ गांव श्यामपुर निवासी एक युवक ने तमंचा दिखाकर मारपीट कर दी। शोर सुनकर लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव मलकपुर निवासी देव और गांव खड़खड़ी निवासी कुणाल अपने मित्र गांव श्यामपुर निवासी अभिनव को गांव श्यामपुर छोड़ने के लिए जा रहे थे। बीती 09 अक्टूबर की शाम को जब दोनों बाबा की कुटी से धनौरा वाले रास्ते पर पहुंचे तो वहां पर गांव श्यामपुर निवासी निशांत उर्फ कप्तान खड़ा था। उसने तमंचा दिखाकर उनका रास्ता रोक लिया। इससे पहले कि दोनों कुछ समझ पाते, तब तक आरोपी ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर मौके पर ग्रामीणों को आता देख आरोपी जान से मारने क...