प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 9 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मानधाता के पितईपुर में बकुलाही नदी किनारे तमंचा खोलने के प्रयास में चली गोली युवक खुद ही घायल हो गया था। उसके परिजनों की ओर से अज्ञात हमलावरों पर दर्ज कराई गई गोली मारने की रिपोर्ट फर्जी निकली। पुलिस ने पूछताछ के बाद घायल की निशानदेही पर तमंचा बरामद करने के बाद उसे जेल भेज दिया। पितईपुर निवासी मोहम्मद गुलशाद का 24 वर्षीय बेटा साहिल 4 सितंबर की रात करीब साढ़े आठ बजे गांव के पास से गुजरी बकुलाही नदी किनारे गया था। वहां वह जांघ में गोली लगने से घायल हो गया। परिजनों को बताया कि बाइक से आए दो लोग उसे गोली मारकर भाग निकले। साहिल के चाचा ने मामले में अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कराया था। एएसपी पूर्वी शैलेंद्रलाल ने मंगलवार को पुलिस लाइन के सई कॉम्प्लेक्स में पत्रकारों को बताया कि ...