उन्नाव, अप्रैल 9 -- परियर, संवाददाता। सोशल मीडिया पर मंगलवार शाम एक चौबीस सेकेंड का वीडियो वायरल होने पर चर्चा का विषय बना रहा। वायरल वीडियो में एक युवक तमंचा लेकर भागते दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के मरौंदा सूचित गांव में सोमवार रात जबर्दस्ती गेहूं की फसल काटने के बाद दो पक्षों में संघर्ष हो गया। जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बतातें चलें कि कटरी अल्लीपुर गांव के रहने वाले युवक ने अपने साथियों के साथ सोमवार रात में एक युवक के पांच बीघा गेहूं की फसल जबर्दस्ती कंपाइन मशीन से कटवा लिया था। मंगलवार दोपहर में मरौंदा सूचित गांव में दोनों पक्षों के आमने सामने होने पर असलहा लेकर संघर्ष शुरू हो गया। तभी किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वाय...