उन्नाव, जनवरी 11 -- नवाबगंज। अजगैन थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर तमंचे से फायर करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। यह घटना 10 जनवरी 2026 को दरबारीखेड़ा गांव में हुई थी। पीड़ित रामचंद्र पुत्र मेवालाल निवासी दरबारीखेड़ा ने पुलिस को बताया कि मलखान ने उन्हें अपने घर बुलाया था। वहां मलखान ने अपने भाई सोहन और पिता रमेश के साथ मिलकर रामचंद्र के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान जान से मारने की धमकी देते हुए तमंचे से फायर भी किया। पीड़ित की तहरीर पर अजगैन थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। गिरफ्तारी के बाद आरोपित मलखान के पास से 315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।...