एटा, नवम्बर 6 -- तमंचा के बल पर ट्रक चालक का आरोपियों ने अपहरण कर सूनसान जगह ले जाकर शराब की बोतल में पेशाब मिलाकर जबरन पिला दी। इतना ही नहीं कुकृत्य करने प्रयास भी किया। इससे पहले कार में अपहरण कर ले जाकर जमकर पिटाई भी की। घटना को अंजाम देने के बाद मरा हुआ समझकर फेंककर भाग गए थे। घटना की पीटते हुए आरोपियों ने वीडियो भी बनाई है। मामले में ट्रक चालक ने आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना अवागढ़ के गांव लालगढ़ी निवासी पुष्पेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि करीब ढाई साल पहले आरएलपीएल ट्रांसपोर्ट माधवपुर थाना छपरोला जिला गाजियाबाद में ट्रक चलाता था। ट्रांसपोर्ट मंजीत सिंह जागड़ का है। इससे आठ हजार रुपये प्रतिमाह, 22 हजार रुपये चक्कर वेतन तय हुआ था और वह गाजियाबाद से विशाखापटनम का चक्कर लगाता था। ट्रांसपोर्ट में जीतू या...