प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 10 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। कंधई थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव के बाग के पास शनिवार सुबह चेकिंग चल रही थी। इस दौरान जौनपुर के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के मल्लपुर निवासी यार मोहम्मद को पुलिस ने एक तमंचा, दो कारतूस और तीन देसी बम के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। पुलिस की पूछताछ में बताया कि जौनपुर के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसओ कंधई गुलाबचंद सोनकर ने बताया कि यार मोहम्मद के पास बम, कारतूस, तमंचा था। वह किसी घटना को अंजाम देने के लिए कहीं जा रहा था जिसे तिवारीपुर गांव से गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...