पीलीभीत, फरवरी 20 -- एक युवक द्वारा तमंचा और बंदूक लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। एक युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल बन्दूक व तमंचा लहराते हुए वीडियो वायरल किया। बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र के गांव मुड़िया ता पसगवां के युवक का यह वीडियो है। सोशल मीडिया पर वीडीओ वायरल होने के बाद दियोरिया पुलिस हरकत में आ गयी। दियोरिया कोतवाली प्रभारी दिगंबर सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...