हापुड़, अगस्त 20 -- कोतवाली पुलिस ने घटना की फिराक में घूम रहे बदमाश को सोमवार की रात को हिंदवान कट से गिरफ्तार किया। जिसके पास से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि कॉलेज गेट चौकी प्रभारी नवीन गौतम पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। हिंदवान कट के पास पहुंचे तो एक संदिग्ध पुलिस को देखकर सड़क किनारे लगे हैंडपंप पर पानी पीने लगा। उन्होंने बताया कि उस पर शक होने पर चौकी प्रभारी नवीन गौतम ने पूछताछ की तो वो भागने लगा। घेरा बंदी करके उसको पकड़ लिया। पकड़ा गया आरोपी थाना धौलाना के गांव पिपलैड़ा निवासी साहिल है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...