रुद्रपुर, अप्रैल 26 -- रुद्रपुर, संवाददाता। 7वीं की छात्रा से दोस्ती कर डांस प्रतियोगिता के बहाने किच्छा ले जाकर तमंचा और चाकू दिखाकर सामूहिक दुष्कर्म करने के मुख्य आरोपी को पुलिस ने शनिवार शाम रुद्रपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। नगर निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसकी बेटी कक्षा 7वीं की छात्रा है। समीर नाम का युवक बेटी को डांस प्रतियोगिता में सम्मिलित कराने के बहाने से 23 अप्रैल की शाम अपने एक साथी के साथ किच्छा लेकर गया। आरोप था कि दोनों युवक बेटी को किच्छा स्थित एक होटल में तमंचा और चाकू दिखाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। ब्लैकमेल करने के लिए अश्लील वीडियो और फोटो खींच ली। वहीं एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि शनिवार शाम पुलिस ने मुख्य आरोपी सिरौलीकलां पुलभट्टा निवासी समीर पुत्र शकील शा...