रुद्रपुर, अप्रैल 25 -- रुद्रपुर, संवाददाता। दो युवकों पर कक्षा 7वीं की छात्रा को डांस प्रतियोगिता में सम्मिलित करने के बहाने किच्छा स्थित एक होटल में ले जाकर तमंचे और चाकू दिखाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक, एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसकी बेटी कक्षा 7वीं की छात्रा है। बेटी डांस सीखने के लिए जाती है। 15 दिन पूर्व उसकी बेटी की मुलाकात एक युवक से हुई। युवक ने अपना नाम सूरज बताया। 22 अप्रैल को उसकी बेटी इंदिरा चौक पर खड़ी थी। इसी बीच सूरज भी अपने एक साथी के साथ पहुंचा। सूरज ने उनकी बेटी के कहा कि उनकी भतीजी किच्छा में डांस प्रतियोगिता कराती है। इसके बाद सूरज ने बेटी को डांस प्रतियोगिता में सम्मिलित कराने क...