गंगापार, मई 31 -- स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र के गौहनिया ओवर ब्रिज के पास संदिग्ध और वाहनों की जांच के समय दो लोगों को पकड़ उनके पास से एक अवैध तमंचा और तीन कारतूस बरामद करते हुए जेल भेज दिया। थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि पुलिस टीम शुक्रवार को गौहनिया ओवर ब्रिज के पास जांच कर रही थी। इसी बीस दो लोग पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस ने घेरकर पकड़ा और तलाशी ली तो एक पास से एक तीन सौ पंद्रह बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस तो दूसरे के पास से दो जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के नाम शिव शैलेश पुत्र बिगुल आदिवासी निवासी प्रतापपुर थाना लालापुर तो दूसरे का राम मूरत पुत्र कल्लू आदिवासी निवासी सेंधुआर थाना घूरपुर बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...