अयोध्या, जून 30 -- अयोध्या संवाददादता। अयोध्या कोतवाली पुलिस ने तारून थाना क्षेत्र निवासी एक गैंगेस्टर को गिरफ्तार किया है। इसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद होने के कारण आयुध अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज करवा चालान किया है। क्षेत्राधिकारी अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बतया कि रायगंज चौकी प्रभारी उपनीक्षक शेखरनाथ सिंह की पुलिस टीम ने विद्याकुंड मार्ग पर लक्ष्मण बाल विद्या मंदिर स्कूल के पास सड़क किनारे संदिग्ध युवक अनिरुद्ध तिवारी (28) निवासी भदार दहलवा थाना तारून को गिरफ्तार किया है। जामा तलाशी में युवक के पास से तमंचा और दो कारतूस तथा दो मोबाइल फोन बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि युवक के खिलाफ पहले से अयोध्या कोतवाली में हत्या,मारपीट,बलवा, गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम,आयुध अधिनियम का चार मामला दर्ज मिला है। पकड़े गए युवक का आयुध अधिन...