शामली, जुलाई 23 -- तमंचाधारी की वीडियो वायरल प्रकरण में एसपी कार्यालय ने स्थानीय पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कैराना में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें तमंचाधारी नजर आ रहा है। उसकी अंटी में दो तमंचे लगे हैं और वह एक तमंचा निकालकर दिखा रहा है। वीडियो पर धमकीभरा सॉन्ग भी लगाया गया है। वीडियो में दिख रहा लड़का नाबालिग प्रतीत हो रहा है, जो नगर के मोहल्ला आलकलां का रहने वाला बताया जा रहा है। इस मामले पर एसपी कार्यालय से संज्ञान लिया गया है और स्थानीय पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद पुलिस ने तमंचाधारी की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...