रुडकी, सितम्बर 12 -- गुरुवार रात को कोतवाली के दरोगा कर्मवीर सिंह और सिपाही शूरवीर सिंह, रविंद्र चौहान लक्सर रुड़की मार्ग पर गश्त कर रहे थे। तभी उन्होंने सिधडू-मलकपुर तिराहे पर खड़े संदिग्ध युवक को रोका और पूछताछ की। पूछताछ में संतुष्ट ना होने पर युवक की तलाशी ली गई, तो उसके पास से एक तमंचा व एक कारतूस मिला। पुलिस आरोपी राहुल पुत्र मुकेश निवासी अग्रवाल कालोनी लक्सर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...