गंगापार, अप्रैल 26 -- बायोवेद स्कूल नहर के पास आनापुर क्षेत्र से पुलिस टीम ने इंस्पेक्टर नवाबगंज राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में दो युवकों को चोरी की बाइक, तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर नवाबगंज राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। पहले ने अपना नाम साहिल उर्फ अखिल प्रताप सिंह व दूसरे ने गोलू उर्फ अविनाश निवासी खागलपुर बताया। विधिक कार्रवाई पूरी करके चोरी की बाइक, तमंचा कारतूस बरामद कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...