देहरादून, नवम्बर 6 -- उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र के तीसरे और आखिरी दिन सदन में शराब के मुद्दे पर संसदीय कार्यमंत्री सुबोध उनियाल और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के बीच शब्दों के तीखे बाण चले। आर्य द्वारा शराब नीति पर प्रश्न उठाने पर उनियाल ने पलटवार किया। आर्य ने भी कहा कि यदि किसी सरकार के दौरान गलती हुई है तो क्या उसकी पुनरावृत्ति करना उचित है? पलटवार में उनियाल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष दस साल मंत्री रहे, तब उन्हें शराब में बुराई नहीं दिखी। भोजनावकाश के बाद राज्य के 25 साल के विकास के सफर पर चर्चा के पश्चात अंत में उनियाल ने सरकार की ओर से सदन में ब्योरा रखा। इसी दौरान आर्य ने शराब के बढ़ते प्रचलन पर चिंता जताई। आर्य ने शराब के ठेके के विरोध में आंदोलन का जिक्र करते हुए कहाकि ऋषिकेश में दुकान खोल दी। क्या उस के खिलाफ गलत आंदोलन हो रह...