भभुआ, मई 6 -- बुजुर्गों ने वर्ष 1971 के भारत-पाक के युद्ध के समय के माहौल पर की चर्चा कहा, भगवानपुर से गुजरे दो जहाजों को एक को मार गिराया, दूसरा भाग गया (पटना का टास्क) भगवानपुर, एक संवाददाता। जब बांग्लादेश को लेकर भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने युद्ध की घोषणा की थीं, तब भगवानपुर के लोगों को अफसरों व जवानों ने यह जानकारी दी थी कि जब लाइट बुझ जाए और सायरन बजने लगे, तब आपलोग सुरक्षित जगह पर चले जाएं। इसके लिए सुरक्षित जगह भी तय की गई थी। जब भारत-पाक के बीच वर्ष 1971 में युद्ध हुआ था, तब के माहौल पर भगवानपुर गांव के बुजुर्ग 80 वर्षीय सरतेज तिवारी, 75 वर्षीय नंदन पांडेय, 70 वर्षीय छोटेलाल पांडेय से बात की गई, तो उन्होंने यह जानकारी दी। इन वृद्धों ने बताया कि युद्ध के दौरान भगवानपुर प्रखंड से पाकिस्तान के दो हवाई जहाज बहुत तेजी...