भभुआ, मई 6 -- वर्ष 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान सासाराम के सांसद थे रक्षा मंत्री अवकाश प्राप्त कैप्टन बोले, 90 हजार पाकिस्तानी सैनिक किए थे सरेंडर (पटना का टास्क) रामपुर, एक संवाददाता। वर्ष 1971 में भारत-पाक के बीच हुए युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों के समक्ष 90 हजार पाकिस्तानी सैनिकों व 1.50 लाख नागरिकों ने आत्मसमर्पण किया था। यह बातें रामपुर प्रखंड के बड़कागांव निवास सेना से अवकाश प्राप्त कैप्टन त्रिवेणी साह ने मंगलवार को कही। उन्होंने कहा कि तब हमारे ही क्षेत्र के सांसद बाबू जगजीवन राम देश के रक्षा मंत्री थी। उस समय भारतीय सैनिकों ने अपने उत्साह व जज्बा का परिचय दिया था। उन्होंने बताया कि वह वर्ष 1984-85 में भारतीय फौज में बहाल हुए थे। उन्होंने बताया कि मैंने सुना है कि जब भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ष 1971 में युद्ध हुआ था, तब पाकिस्तान...