नई दिल्ली, जून 9 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग जीतने के जश्न में मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत का मुद्दा गरमाया हुआ है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर बुधवार को मची भगदड़ में 56 अन्य लोग जख्मी हुए थे। आरसीबी के पहली बार आईपीएल टाइटल जीतने का जश्न मनाने के लिए बड़ी तादाद में प्रशंसकों का हुजूम स्टेडियम की ओर उमड़ा था। अब महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि अगर आरसीबी शुरुआती कुछ सीजन में ही आईपीएल जीत चुकी होती तो शायद इस तरह की त्रासदी नहीं देखने को मिलती। उन्होंने कहा कि 18 साल के लंबे इंतजार के बाद भावनाओं का ज्वार उमड़ पड़ा था। भगदड़ में फैंस की मौत से दुखी गावस्कर ने कहा कि आरसीबी के प्रशंसकों को अपनी टीम के पहले आईपीएल खिताब के लिए 18 साल लंबा इंतजार करना पड़ा। इसलिए भावनाओं का उफान था। उन्होंने कह...