नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- Karnataka Crisis Siddaramaiah vs DK Shivakumar: दक्षिणी राज्य कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस में छिड़े घमासान के बीच पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हफ्ते भर के अंदर दूसरी बार इस संकट का हल करने के लिए दबाव डाला है। इससे पहले उन्होंने कहा था कि 1 दिसंबर तक ये मसला सुलझा लिया जाएगा लेकिन अभी तक इस मुद्दे का हल नहीं निकल सका है। हां, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच ब्रेकफास्ट पर चर्चा जरूर हुई है और मामले को फिलहाल थोड़े दिनों के लिए आगे टाला गया है। ऐसी सूरत में खरगे का दर्द छलक आया है। सूत्रों के हवाले से NDTV की रिपोर्ट में कहा गया है कि खरगे ने उस वादे को पूरा करने की मांग की है, जो 2023 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सत्ता साझाकरण के लिए सिद्धारमैया और डीक...