नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- Amit Shah in Lok Sabha: गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को विपक्षी पार्टियों पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए करारा प्रहार किया है। शाह ने कांग्रेस पार्टी पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब वे चुनाव जीतते हैं तब उन्हें मतदाता सूची से कोई समस्या नहीं होती, लेकिन जब वे चुनाव हार जाते हैं तब वे इसे दोष देने लगते हैं। अमित शाह ने कहा कि चुनावों में कांग्रेस की हार की वजह ईवीएम एवं मतदाता सूची नहीं, बल्कि राहुल गांधी का नेतृत्व है। अमित शाह ने लोकसभा में चुनाव सुधारों पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस के लगाए हुए आरोपों को खारिज किया। अमित शाह ने कहा, "ऐसा नहीं है कि हम 2014 के बाद कोई चुनाव नहीं हारे। हम छत्तीसगढ़ में 2018 में हारे, राजस्थान में 201...