नई दिल्ली, जनवरी 15 -- दिग्गज ऑफ स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर के विराट कोहली को लेकर दिए गए बयान को खारिज किया है। मांजरेकर ने कोहली के टेस्ट से संन्यास पर सवाल उठाते हुए कहा था कि अगर वह सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिए होते तो ठीक था लेकिन उन्होंने 'आसान फॉर्मेट में खेलना चुना'। हरभजन सिंह ने इस पर कहा है कि ये मांजरेकर की निजी सोच हो सकती है। कोई भी फॉर्मेट आसान नहीं होता। अगर ऐसा होता तो कोई भी रन बना लेता। भज्जी ने बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान साफ किया कि किसी भी फॉर्मेट में रन बनाना आसान नहीं होता। उन्होंने कहा, 'अगर किसी फॉर्मेट में रन बनाना इतना ही आसान होता तब तो हर कोई रन बनाता। लोग क्या कर रहे हैं, बस उसका लुत्फ उठाइए। वे अच्छा खेल रहे हैं, मैच जीत रहे हैं, रन बना रहे हैं और विकेट ले रहे है...